गढ़चरोली। महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने बुधवार को गढ़चिरोली के दौरे पर हैं। इस दौरान पुलिस पर हमले में शामिल एक महिला समेत 11 नक्सलियों ने मुख्यमंत्री देवेन्द्र फडणवीस के समक्ष आत्मसमर्पण किया। सीएम फडणवीस ने बुधवार को कहा कि राज्य नक्सलवाद से मुक्त होने की दिशा में बढ़ रहा है क्योंकि नक्सली पुलिस के सामने आत्मसमर्पण कर रहे हैं और प्रतिबंधित संगठन नए लोग शामिल नहीं हो रहे हैं।गढ़चरोली के अपने दौरे के दौरान सीएम देवेंद्र फडणवीस ने कहा कि जिले के दूरदराज के इलाकों में नक्सलियों का प्रभाव समाप्त हो रहा है और उन्होंने शीर्ष नक्सली काडर द्वारा हथियार डालने एवं आत्मसमर्पण करने के कदम का स्वागत किया। मुख्यमंत्री फडणवीस ने कहा कि “नक्सलवाद अब समाप्ति के करीब है।
” उन्होंने कहा कि सरकार ने माओवादियों के प्रभाव को खत्म करके गढ़चरोली को पहला जिला बनाने की प्रक्रिया शुरू कर दी है। उल्लेखनीय है कि गढ़चरोली को अक्सर महाराष्ट्र का अंतिम जिला कहा जाता है क्योंकि यह राज्य की पूर्वी सीमा पर स्थित है।सीएम फडणवीस ने विदर्भ क्षेत्र में स्थित गड़चिरोली जिले में 32 किलोमीटर लंबे गट्टा-गरदेवाडा-वांगेतुरी मार्ग और वांगेतुरी-गरदेवाडा-गट्टा-अहेरी मार्ग पर महाराष्ट्र राज्य सड़क परिवहन निगम (MSRTC) की बस सेवा का उद्घाटन किया। मुख्यमंत्री ने कहा कि गढ़चरोली सरकार के लिए प्राथमिकता सूची में अंतिम नहीं, बल्कि पहला जिला है।