- नए साल के मौके पर तीसरा इंतिफादा शुरू करने की मांग, जायोनिज्म को बताया कैंसर
वॉशिंगटन । अमेरिका के न्यूयॉर्क में बुधवार को नए साल के मौके पर सैकड़ों प्रदर्शनकारियों ने टाइम्स स्क्वायर पर जमा होकर इजराइल के खिलाफ तीसरा इंतिफादा शुरू करने की मांग की। इजराइल विरोधी तख्तियां लहराते हुए प्रदर्शनकारियों ने कहा- जायोनिज्म कैंसर है, ईरान के खिलाफ कोई युद्ध नहीं और इजराइल को सभी अमेरिकी मदद बंद करो।इस प्रदर्शन का आयोजन फिलिस्तीनी युवा आंदोलन, पार्टी फॉर सोशलिज्म एंड लिबरेशन और पीपुल्स फोरम ने किया था। न्यूयॉर्क पोस्ट की एक रिपोर्ट के मुताबिक प्रदर्शनकारियों ने नारे लगाए – सिर्फ एक ही हल इंतिफादा, विरोध शानदार है – हम जीतेंगे और हमें गाजा पर फक्र है।सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो में एक महिला प्रदर्शनकारी ने गोरे लोगों पर तंज करते हुए कहा- हम तुम्हें वापस यूरोप भेज रहे हैं। यूरोप वापस जाओ, यूरोप वापस जाओ। वहीं एक प्रदर्शनकारी ने मेगाफोन पर चिल्लाकर कहा कि साल 2024 जायोनिज्म के अपराधों के खिलाफ संघर्ष का साल है।बता दें कि जायोनिज्म एक धार्मिक और राजनीतिक आंदोलन है। यह इजराइल के ऐतिहासिक भूभाग में यहूदी देश की पुनर्स्थापना का समर्थन करता है। खास बात यह था कि इस विरोध प्रदर्शन से कुछ देर पहले ही न्यू ऑर्लीन्स में एक शख्स ने न्यू ईयर सेलिब्रेशन में तेज रफ्तार ट्रक से हमला कर सैकड़ों लोगों को रौंद दिया था।