तिरुवनंतपुरम । केरल के कन्नूर में बुधवार शाम को एक स्कूल बस पलटने से एक छात्रा की मौत हो गई। 14 बच्चे घायल हैं। यह बस कुरुमाथुर चिन्मय स्कूल की थी। स्कूल में छुट्टी के बाद बच्चों को घर वापस ले जा रही थी।पुल से उतरते समय ड्राइवर ने बस का कंट्रोल खो दिया। बस तेजी से ढाल से नीचे उतरने लगी। तभी एक चौराहे के पास खंभे से टकराकर दो बार पलट गई। यह पूरा हादसा पास में घर पर लगे एक CCTV में कैद हो गया। वीडियो में देखा जा सकता है कि बस जैसे ही ढाल से उतरने लगती है। उसका संतुलन खो जाता है। बस बाईं ओर पलटने लगती है।रोड किनारे एक खंभा लगा था। बस खंभे से टकराकर पलटती है। बस में झटका लगने से एक छात्रा खिड़की से बाहर गिर जाती है। बस उसके ऊपर पलट जाती है। मौके पर ही छात्रा की मौत हो गई।स्टूडेंट की पहचान क्लास 5th में पढ़ने वाली नेध्या के रूप में हुई है।