बेरूत। पूर्वोत्तर यमन में हौती (यमन के आंदोलन अंसार अल्लाह) ने एक अमेरिकी सैन्य एमक्यू-9 ड्रोन को मार गिराया है। हौती के सैन्य प्रवक्ता याह्या सारी ने बुधवार को यह जानकारी दी। सारी ने बयान में कहा,’’यमनी सशस्त्र बलों की हवाई सुरक्षा एक अमेरिकी एमक्यू_9 विमान को मार गिराने में सक्षम थी जब वह मआरिब गवर्नरेट के हवाई क्षेत्र में शत्रुतापूर्ण मिशनों को अंजाम दे रहा था।’’ उन्होंने कहा कि यमन निर्मित सतह से हवा में मार करने वाली मिसाइल ने ड्रोन को मार गिराया।