नई दिल्ली। कांग्रेस ने दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए आम आदमी पार्टी की’महिला सम्मान’योजना के जवाब में सोमवार को कहा कि सरकार बनने पर दिल्ली में महिलाओं के लिए’प्यारी दीदी योजना’लागू की जाएगी जिसके तहत हर महीने महिलाओं को 2500 रुपये दिए जायेंगे। कर्नाटक के उपमुख्यमंत्री डीके शिवकुमार, दिल्ली कांग्रेस प्रभारी निजामुद्दीन, दिल्ली प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष देवेंद्र यादव, महिला कांग्रेस अध्यक्ष अलका लांबा तथा कांग्रेस प्रवक्ता रागिनी नायक ने सोमवार को यहां दिल्ली प्रदेश कांग्रेस कार्यालय में संयुक्त संवाददाता सम्मेलन में कहा कि कांग्रेस जो वादा करती है उसे निभाती है और दिल्ली में सत्ता में आने पर महिलाओं को’प्यारी दीदी योजना’के तहत 2500 रुपए दिए जाएंगे। श्री शिव कुमार ने कहा कि कर्नाटक में सत्ता में आने के बाद कांग्रेस ने जो वादे किए थे, उन सबको लागू किया है। उन्होंने कहा, ‘’कर्नाटक में सभी गारंटी कार्यक्रमों के सफल शुभारंभ के बाद, हम दिल्ली में’प्यारी दीदी’योजना शुरू कर रहे हैं। मुझे पूरा विश्वास है कि दिल्ली में कांग्रेस की सरकार बनेगी और हम पहले दिन हर महिला को 2500 रुपये की योजना लागू करेंगे। कर्नाटक मॉडल के अनुसार, दिल्ली में भी वही गारंटी लागू की जाएगी।’’ उन्होंने कहा, ‘’कांग्रेस की ताकत ही देश की ताकत है और कांग्रेस का इतिहास ही देश का इतिहास है। इस नए साल में दिल्ली में बदलाव आना चाहिए और मुझे उम्मीद है कि सब लोग दिल्ली में कांग्रेस की सरकार लाने में हमारी मदद करेंगे।