- जज बोले- सभी मामले एक जैसे इसलिए सुनवाई एक जगह
नई दिल्ली । सुप्रीम कोर्ट ने ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म अमेजन और फ्लिपकार्ट पर देश के अलग-अलग कोर्ट में चल रहे मार्केट कॉम्पिटिशन के नियमों के उल्लंघन मामलों को कर्नाटक हाई कोर्ट में ट्रांसफर कर दिया है।कॉम्पिटिशन कमीशन ऑफ इंडिया (CCI) ने पिछ ले साल 3 दिसंबर को इसके लिए सुप्रीम कोर्ट ने याचिका लगाई थी। ताकि, अगल-अलग कोर्ट के निर्णय कंट्राडिक्टरी ना हों।मामले की सुनवाई न्यायमूर्ति अभय ओका और न्यायमूर्ति उज्ज्वल भुयान की पीठ ने किया। बेंच ने कहा कि सभी रिट याचिकाओं में शामिल सब्जेक्ट मैटर वहीं है जिस पर कर्नाटक उच्च न्यायालय की एकल पीठ सुनवाई कर रही है।सुप्रीम कोर्ट में याचिका लगाते हुए CCI ने कहा था कि सैमसंग, वीवो और अन्य कंपनियां हाई कोर्ट की जांच को रोकने के उद्देश्य से अलग-अलग कोर्ट में चुनौतियां पेश कर रही हैं। CCI ने कोर्ट से सैमसंग, वीवो, अमेजन और फ्लिपकार्ट के खिलाफ वेंडर्स की 23 शिकायतों पर सुनवाई करने का अनुरोध किया।मामला 2019 में C CI की जांच से जुड़ा है। कॉम्पिटिशन कमिशन ऑफ इंडिया ने जांच के बाद आरोप लगाया गया था कि अमेजन और फ्लिपकार्ट ने कुछ चुनिंदा सेलर्स को मार्केट में ज्यादा प्रायोरिटी दी कंपनियों के इस गड़बड़ी के चलते भारत का ई-कॉमर्स मार्केट काफी डिस्टर्ब हो गया था। CCI की इन्वेस्टिगेटिव यूनिट ने जांच में पाया कि दोनों कंपनियों ने एंटी-ट्रस्ट लॉ का उल्लंघन किया है।इसके अलावा, रिपोर्ट में सैमसंग और वीवो जैसे स्मार्टफोन मैन्यूफैक्चरर्स के साथ स्पेशल ऑनलाइन लॉन्च के लिए मिलीभगत को उजागर किया गया। अमेजन और फ्लिपकार्ट को अपने व्यापारिक तौर-तरीकों को लेकर कई सालों से छोटे रिटेलर्स की आलोचना का सामना करना पड़ रहा है। उनका कहना है कि प्लेटफॉर्म द्वारा दी जाने वाली भारी छूट और तरजीही व्यवहार के कारण उन्हें नुकसान उठाना पड़ा है। वहीं अमेजन और फ्लिपकार्ट ने किसी भी तरह की गड़बड़ी से इनकार किया है।