भावनगर
भावनगर एसओजी पुलिस के कर्मचारियों ने पूर्व सूचना के आधार पर भावनगर जिले के महुवा तहसील के बगदाणा उपमंडल के वाघवदरडा गांव के किसान जिलुभाई भीखाभाई गोहिल को उनके धान के खेत में हरी भांग लगाए जाने की जानकार मिली। भावनगर एस.ओ.जी. पुलिस मौके पर पहुंची और हरा गांजा के नग जप्त किए जिनका वजन 36 किलो 300 ग्राम और कीमत 1,81,500 रुपए है। साथ ही सूखा भेजवाला गांजा का वजन 0.980 ग्राम है जिसकी कीमत 9800 रुपए है। इस प्रकार पुलिस ने मौके से कुल 1,91,300 रुपए का माल जप्त कर लिया है। पुलिस ने एनडीपीएस के तहत कार्रवाई की है। पुलिस ने आरोपी तथा जप्त किए माल को बगदाणा पुलिस के सुपुर्द कर लिया है। बगदाणा पुलिस ने अपराध दर्ज कर जांच शुरू की है।