चार के खिलाफ शिकायत दर्ज
जामनगर
जामनगर शहर के गुलाब नगर इलाके में रहने वाले 40 वर्षीय सुल्तानभाई इशाकभाई हलाणी नामक एक युवक पर चार लोगों ने लोहे के पाइप और लकड़ी के डंडे से हमला किया है। पीड़ित ने हमलावरों के रूप में राजपार्क इलाके के रहने वाले फैजल खैराणी, कासिम खैराणी, मोहसिन खैराणी और अकरम खैराणी के नाम लिए हैं। पीड़ित के अनुसार, आरोपी फैजल उसकी पत्नी को फोन और मैसेज करता था, जिस पर जब पीड़ित ने उसे मना किया तो आरोपी गुस्से में आकर उस पर हमला कर बैठे। इस संबंध में पीड़ित ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है।