भूज
भूज के कंधेराई गांव में आज सुबह 6 बजे एक युवती 500 फीट गहरे बोरवेल में गिर गई थी, फिलहाल BSF, फायर ब्रिगेड सहित विभिन्न टीमों द्वारा बचाव अभियान जारी है। युवती अभी बोरवेल में 460 फीट पर फंसी हुई है। इस घटना को लेकर चौंकाने वाले विवरण सामने आए हैं। बोरवेल बंद होने के बावजूद जिस तरह से घटना हुई है, उसे देखते हुए संदेह है कि युवती ने आत्महत्या का प्रयास किया होगा। युवती की 5 महीने पहले सगाई हुई थी, कल उसने अपने मंगेतर से फोन पर बात की थी, शायद दोनों के बीच मनमुटाव के कारण युवती ने यह कदम उठाया होगा, ऐसा संदेह जताया जा रहा है।
मिली जानकारी के अनुसार, 21 वर्षीय युवती का नाम इंद्राबेन कानाजी मीणा है, जो मूलतः राजस्थान के प्रतापगढ़ की रहने वाली है। वाड़ी मालिक रमेशभाई ठक्कर के यहां युवती का चचेरा भाई सालों से काम करता है। युवती के माता-पिता बचपन में ही गुजर गए थे, इसलिए वह अपने चचेरे भाई के साथ ही सालों से रहती है। सुबह 5 बजे दो बहनें बाथरूम जाने के लिए बाहर निकली थीं, एक के बाद एक गई लेकिन दूसरी बहन वापस नहीं आई, थोड़ी देर बाद बोर से बचाव का आवाज आने लगा था। जिस पर घर के लोग बाहर दौड़े आए और भाई ने वाड़ी मालिक को पूरी बात बताई। महत्वपूर्ण बात यह है कि जिस बोरवेल में युवती गिरी है वह बोरवेल मजबूती से बंद किया गया था। यानी बोरवेल के ऊपर उल्टा तगार रखकर उस पर चार बड़े भारी पत्थर रखे गए थे, और उसके ऊपर कांटे की बाड़ भी लगाई गई थी। यह सब हटाकर युवती सुबह 5 बजे बोर में कूदी होगी, ऐसा संदेह किया जा रहा है।
वर्तमान में घटनास्थल पर भारतीय सेना, BSF, कच्छ कलेक्टर अमित अरोरा, पश्चिम कच्छ के एसपी विकास सूंडा, स्वास्थ्य विभाग और पद्धर पुलिस स्टेशन की टीम मौजूद है। जबकि NDRF की टीम पहुंचने की तैयारी में है। युवती बोरवेल में 460 फीट पर फंसी हुई है। फिलहाल बोरवेल में ऑक्सीजन सप्लाई चालू कर दिया गया है, साथ ही कैमरा भी बोरवेल में उतारा गया है। साथ ही लोहे का हुक लगाकर युवती को बाहर निकालने का प्रयास भी जारी है।