मुंबई। मुंबई में NCP (अजित) नेता बाबा सिद्दीकी मर्डर केस में पुलिस ने सोमवार को कोर्ट में 4590 पेज की चार्जशीट दाखिल की। इसमें कहा गया है कि गैंगस्टर अनमोल बिश्नोई ने अपने क्रिमिनल सिंडिकेट के जरिए डर का माहौल पैदा करने के लिए इस हत्या को अंजाम दिया। चार्जशीट में अनमोल के अलावा मोहम्मद यासीन अख्तर और शुभम लोनकर के भी नाम हैं। फिलहाल ये दोनों फरार हैं।
पड़ोसियों पर आरोप लगाना पाकिस्तान की पुरानी आदत, अफगानिस्तान पर एयरस्ट्राइक को लेकर भारत का जवाब
नई दिल्ली। अफगानिस्तान में एयरस्ट्राइक कर बेगुनाहों को मारने वाले पाकिस्तान को भारत ने खूब सुनाया है. बीते दिनों पाकिस्तानी एयरस्ट्राइक में अफगानिस्तान में महिला और बच्चों की मौत हो गई थी. पाकिस्तान के उसी इस हरकत की भारत ने कड़ी निंदा की है. भारत ने पाकिस्तान पर सीधा निशाना साधा. कहा कि अपनी असफलता के लिए पड़ोसियों पर दोष मढ़ना पाकिस्तान का पुराना काम है. दरअसल, सोमवार को भारतीय विदेश मंत्रालय ने हाल ही में अफगानिस्तान पर पाकिस्तान के हवाई हमलों की निंदा की.