मुंबई। अमेरिकी शेयर बाजारों में तेजी के बावजूद भारतीय बेंचमार्क इंडेक्स सेंसेक्स और निफ्टी हफ्ते के पहले ट्रेडिंग सेशन यानी सोमवार (6 जनवरी) को औंधे मुंह लुढ़क गए। ह्यूमन मेटान्यूमोवायरस (HMPV) के भारत में 2 मामले दर्ज किए जाने के बाद बाजार में चौतरफा बिकवाली देखी गई।तीस शेयरों वाला बीएसई सेंसेक्स सोमवार (6 जनवरी) को 50 से ज्यादा अंक चढ़कर 79,281.65 पर खुला। कुछ देर उतार-चढ़ाव के बाद यह लाल निशान में फिसल गया। कारोबार के दौरान यह 1440 अंक तक गिर गया था। अंत में सेंसेक्स 1258 अंक या 1.59% की गिरावट लेकर 77,964.99 पर बंद हुआ।इसी तरह, नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ़्टी50 भी बढ़त के साथ खुला। भारी बिकवाली बिकवाली के बाद 24,700 से नीचे फिसल गया। अंत में निफ्टी 388.70 अंक या 1.62% की बड़ी गिरावट के साथ 23,616.05 पर क्लोज हुआ।शेयर बाजार में चौतरफा बिकवाली की वजह से निवेशकों के 12 लाख करोड़ रुपये से ज्यादा डूब गए। बीएसई (BSE) में लिस्टेड कंपनियों का मार्केट कैप (Mcap)12,38, 638 करोड़ रुपये घटकर 4,38,95,210 लाख करोड़ रुपये रह गया। शुक्रवार को यह 45,133,848 करोड़ रुपये था।बीएसई सेंसेक्स शुक्रवार (3 जनवरी) को 720.60 अंक या 0.90% की गिरावट लेकर 79,223.11 पर बंद हुआ। इसी तरह नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी-50 (Nifty-50) 183.90 अंक या 0.76% गिरकर 24,004.75 पर क्लोज हुआ। इस तरह पिछले दो दिन में सेंसेक्स लगभग 2000 अंक गिर चुका है।