बीजापुर। छत्तीसगढ़ के बीजापुर में नक्सलियों ने IED विस्फोट कर सुरक्षाबलों के वाहन को उड़ा दिया. जिसमें दंतेवाड़ा के 8 DRG जवान और एक ड्राइवर शहीद हो गए. आईजी बस्तर ने बताया, वे दंतेवाड़ा, नारायणपुर और बीजापुर के संयुक्त अभियान से लौट रहे थे. बीजापुर IED ब्लास्ट पर IG बस्तर रेंज सुंदरराज पी ने बताया कि बीजापुर से संयुक्त ऑपरेशन पार्टी ऑपरेशन कर वापस लौट रही थी। सोमवार को करीब सवा 2 बजे बीजापुर मुख्यालय से करीब 40 किलोमीटर दूर अंबेली गांव के पास नक्सलियों ने IED ब्लास्ट किया।धमाका इतना जोरदार था कि सड़क पर करीब 10 फीट गहरा गड्ढा हो गया और वाहन के परखच्चे उड़ गए। गाड़ी के कुछ पार्ट्स 30 फीट दूर एक पेड़ पर 25 फीट ऊंचाई पर मिले। IG पी सुंदरराज ने कहा, “पिछले 3 दिनों से नारायणपुर जिले, दंतेवाड़ा और बीजापुर क्षेत्र में नक्सल विरोधी अभियान चल रहा था. इस अभियान के दौरान हमने 5 नक्सलियों के शव बरामद किए थे और एक जवान शहीद हो गया था. जब टीम वापस लौट रही थी, तो बीजापुर के अंबेली इलाके में नक्सलियों ने IED ब्लास्ट किया। हमले में दंतेवाड़ा DRG के 8 जवान और एक ड्राइवर शहीद हो गए. बीजापुर में नक्सली हमले के बाद राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) की टीम भी घटनास्थल पर पहुंच गई है और जांच शुरू कर दी है. एनआईए की फॉरेंसिक टीम भी मौके पर पहुंच गई है. शनिवार देर रात अबूझमाड़ के जंगल में मुठभेड़ में एक DRG जवान प्रधान आरक्षक सन्नू कारम शहीद हुए थे। वहीं, जवानों ने एक महिला नक्सली समेत 5 माओवादियों को भी मार गिराया था। छत्तीसगढ़ कांग्रेस के मीडिया प्रभारी आनंद शुक्ला ने बीजापुर नक्सली हमले की निंदा की और बीजेपी सरकार पर हमला बोला. उन्होंने कहा, हमला नक्सलियों का कायराना हमला है. हमारे जांबाज जवानों की शहादत बेकार नहीं जानी चाहिए. उन्होंने नक्सलियों के खिलाफ लड़ाई में एक ठोस रणनीति बनाने की मांग की है. बीजापुर आईईडी विस्फोट पर छत्तीसगढ़ विधानसभा अध्यक्ष और पूर्व सीएम डॉ रमन सिंह ने कहा, “जब भी इनके खिलाफ बड़े ऑपरेशन होते हैं, ये नक्सली कायरतापूर्ण हमले पर उतर आते हैं. मैं इस हमले में शहीद हुए जवानों के परिवारों के प्रति अपनी संवेदना व्यक्त करता हूं. छत्तीसगढ़ सरकार और केंद्र सरकार जो बड़ा कदम उठा रही है, उसे और आगे ले जाएंगे।
अमित शाह ने बीजापुर हमले पर जताया दुख
छत्तीसगढ़ के बीजापुर में हुए नक्सली हमले को लेकर गृह मंत्री अमित शाह ने दुख जताया है। अमित शाह ने मार्च 2026 तक देश से नक्सलियों को खत्म करने का संकल्प लिया और कहा कि जवानों का बलिदान व्यर्थ नहीं जाएगा। शाह ने कहा कि एक आईईडी विस्फोट में डीआरजी के जवानों के बलिदान की खबर से मुझे गहरा दुख हुआ है। मैं बहादुर जवानों के परिवारों के प्रति अपनी गहरी संवेदना व्यक्त करता हूं।शाह ने आगे कहा कि इस दुख को शब्दों में व्यक्त करना असंभव है, लेकिन मैं आपको विश्वास दिलाता हूं कि हमारे जवानों का बलिदान व्यर्थ नहीं जाएगा। हम मार्च 2026 तक भारत में नक्सलवाद को खत्म कर देंगे। बता दें कि राज्य में सुरक्षाबलों पर माओवादियों द्वारा पिछले दो वर्षों में सबसे बड़ा हमला था और साल 2025 का पहला हमला है।