तेहरान । ईरान के सर्वोच्च नेता अयातुल्ला अली खामेनेई ने इराक में अमेरिका की उपस्थिति को ‘अवैध’ बताया है और उन्होंने अरब देशों से अमेरिकी कब्जे के खिलाफ खड़े होने का आग्रह किया। खामेनेई ने ईरान की राजधानी तेहरान में बुधवार को इराकी प्रधानमंत्री मोहम्मद शिया अल-सुदानी से मुलाकात के दौरान कहा, ‘’इस बात के सबूत हैं कि अमेरिकी, इराक में अपनी उपस्थिति को मजबूत करने और उसका विस्तार करने की कोशिश कर रहे हैं। इस कब्जे का गंभीरता से विरोध किया जाना चाहिए।’’ उन्होंने पश्चिम एशिया में हाल के घटनाक्रमों, खासकर सीरिया की परिस्थितियों का भी उल्लेख किया। श्री खामेनेई इस बात पर जोर दिया कि सीरिया में जो कुछ हुआ है, उसमें बाहरी ताकतों की भूमिका पूरी तरह से स्पष्ट है। इराकी प्रधानमंत्री ने उम्मीद जतायी कि तेहरान की उनकी यात्रा के दौरान हुई ‘अनुकूल’ वार्ता और समझौते द्विपक्षीय संबंधों को और मजबूत करेंगे।