नई दिल्ली । केंद्रीय महिला एवं बाल विकास मंत्री अन्नपूर्णा देवी शुक्रवार को राजस्थान के उदयपुर में चिंतन शिविर का उद्घाटन करेंगी, जिसमें राज्य के मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा और उपमुख्यमंत्री दीया कुमारी तथा राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के महिला एवं बाल विकास विभागों के मंत्री भी शामिल होंगे। केंद्रीय महिला एवं बाल विकास मंत्रालय ने गुरुवार को यहां बताया कि 10 से 12 जनवरी तक राजस्थान के उदयपुर शहर में चिंतन शिविर का आयोजन किया जा रहा है। इस तीन दिवसीय कार्यक्रम में केंद्र सरकार और राज्य सरकारों के गणमान्य व्यक्तियों और वरिष्ठ अधिकारियों सहित प्रमुख पक्ष एक साथ एक मंच पर उपस्थित होकर देश भर में महिलाओं और बच्चों के समग्र विकास एवं कल्याण से जुड़ी चुनौतियों पर चर्चा करेंगे, ताकि उनसे निपटने के लिए सर्वोत्तम संभव समाधान निकाले जा सकें।