- पुलिस ने मुख्यमंत्री से मिलने से रोका तो दंपती ने खुद पर पेट्रोल डाला
हिसार
हरियाणा में हिसार कृषि विश्वविद्यालय (HAU) में पहुंचे CM नायब सैनी के कार्यक्रम के बाहर दंपती ने सुसाइड की कोशिश की। उन्होंने अपने ऊपर पेट्रोल डाल लिया। हालांकि आग लगाने से पहले लोगों ने उन्हें पकड़ लिया। जिसके बाद पुलिस उन्हें हिरासत में लेकर थाने ले गई।दंपती की नाबालिग बेटी कई दिनों से लापता है। वह 2 बार पहले भी हिसार लघु सचिवालय के बाहर प्रदर्शन कर चुके हैं। हालांकि पुलिस कोई ठोस कार्रवाई नहीं कर पाई। दंपती CM से मिलकर उन्हें अपनी मुश्किल बताना चाहते थे। इसी वजह से उन्होंने मजबूर होकर यह कदम उठाया।पुलिस उन्हें ले जाने लगी तो पति चिल्ला-चिल्लाकर कहता रहा- “भाई, उन्होंने मार दिया। भाई उन्होंने मार दिया।” दंपती को हिरासत में लेने के बाद पुलिस उन्हें सीएम से मिलवाने ले आई। दंपती के साथ 2 बच्चे भी हैं। बता दें कि सीएम यहां प्रदेश के बजट को लेकर साइंटिस्टों और किसानों से बात कर रहे है। आजाद नगर निवासी सुनील सोनी का कहना है कि 29 सितंबर 2024 को उनकी साढ़े 16 साल की बेटी हर्षिता लापता हुई थी। इस बारे में आजाद नगर थाना पुलिस में शिकायत दर्ज कराई। उसके बाद पुलिस ने अभी तक कोई कार्रवाई नहीं की और न ही बेटी की तलाश कर पाई है। पुलिस को शिकायत के बाद सीसीटीवी कैमरे की फुटेज भी दे चुके हैं। बेटी की तलाश के लिए लघु सचिवालय के बाहर धरना दिया था उस समय पुलिस ने आश्वासन दिया था कि सात दिन के अंदर किशोरी की तलाश कर देंगे, लेकिन पुलिस बेटी को तलाश नहीं कर पाई । इसके बाद फिर से धरना दिया था। पुलिस ने दोबारा जल्द से जल्द बेटी की तलाश के आश्वासन के बाद धरना समाप्त करवा दिया था लेकिन 15 से 20 दिन बीत जाने के बाद भी बेटी के तलाश नहीं हो पाई है। हर्षिता नौवीं कक्षा तक पढ़ी है। वह एक साल से घर पर ही थी। घटना वाले दिन 29 सितंबर को वह सुबह 6 बजकर 10 मिनट पर घर से निकली। उसके बाद वह मुख्य सड़क पर एक ऑटो में बैठी उसके बाद कहां गई इस बारे में कुछ नहीं पता। बता दें कि HAU में 6 साल तक बतौर शिक्षिका काम करने वाली गोल्ड मेडलिस्ट डॉ. दिव्या एक शिक्षिका और शोधकर्ता थीं। उन्होंने गेहूं की 5 किस्मों का आविष्कार करने में अहम भूमिका निभाई थी।