मैच सुबह 10 बजे शुरु होगा
राजकोट
भारतीय महिला टीम और आयरलैंड महिला टीम के बीच में तीन मैचों की वनडे सीरीज 10 जनवरी से खेली जाएगी। इस सीरीज का पहला मुकाबला राजकोट के सौराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में खेला जाएगा। इस सीरीज के हरमनप्रीत की गैरमौजूदगी में टीम का ऐलान कर दिया गया है। स्मृति मंधाना की कप्तानी में भारतीय टीम तीन मैचों की वनडे सीरीज खेलेगी। वहीं आयरलैंड के लिए इस सीरीज में गैबबी लुईस कप्तानी करेंगी। भारतीय महिला टीम ने साल 2024 का अंत सुखद तरीके से किया था। वेस्टइंडीज को वनडे और टी20 सीरीज में मात देकर साल का अंत किया था। अब आयरलैंड के खिलाफ मुकाबला जीतकर साल की शुरुआत अच्छे तरीके से करने को तैयार है। भारतीय महिला टीम और आयरलैंड महिला टीम के बीच पहला वनडे राजकोट के सौराष्ट्र क्रिकेट स्टेडियम में 10 जनवरी को खेली जाएगी। यह मुकाबला सुबह 11 बजे से शुरू होगी। इस सीरीज का दूसरा मुकाबला भी इसी मैदान पर 12 जनवरी को 11 बजे से खेला जाएगा। वहीं तीसरा और आखिरी मुकाबला 15 जनवरी को इसी मैदान पर सुबह 11 बजे से खेला जाएगा।
ऐसी है दोनों टीमें
भारतीय टीम: स्मृति मंधाना (कप्तान), दीप्ति शर्मा (उपकप्तान), प्रतिका रावल, हरलीन देयोल, जेमिमा रोड्रिग्स, उमा छेत्री (विकेटकीपर), ऋचा घोष (विकेटकीपर), तेजल हसब्निस, राघवी बिस्ट , मिन्नू मणि, प्रिया मिश्रा, तनुजा कंवेर, तितास साधु, साइमा ठाकोर, सयाली सतघरे।
आयरलैंड टीम: गैबी लुईस (कप्तान), एवा कैनिंग, क्रिस्टीना कूल्टर रीली, अलाना डाल्ज़ेल, लौरा डेलानी, जॉर्जिना डेम्पसी, सारा फोर्ब्स, अरलीन केली, जोआना लॉगरन, एमी मैगुइरे, लिआ पॉल, ओरला प्रेंडरगैस्ट, ऊना रेमंड-होए, फ्रेया सार्जेंट, रेबेका स्टोकेल।