जामनगर
जामनगर में रहने वाले एक व्यापारी को उसी शहर के एक अन्य व्यक्ति ने 13 लाख रुपये का चूना लगा दिया। धोखेबाज ने व्यापारी से ब्रास पार्ट्स खरीदे और उसे पूरा पैसा नहीं दिया। इसके अलावा, उसने व्यापारी के दस्तावेजों का गलत इस्तेमाल करके और लोगों को धोखा दिया। पीड़ित ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है और पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस शिकायत के अनुसार, पिछले जून महीने में आरोपी सागर फरियादी अंतिमभाई के पास ब्रास का कबाड़ खरीदने आया था। उसने लगभग 2500 किलो ब्रास का कबाड़ खरीदा और उसमें से आधी रकम दी। शेष 13 लाख रुपये देने के बदले उसने एक चेक दिया था। जांच करने पर पता चला कि यह चेक किसी और व्यक्ति का था और उसने उस पर अपना फर्जी हस्ताक्षर किया था। फरियादी ने सागर नंदाणीया को इस बात की जानकारी दी और उनसे बाकी बकाया रकम कई बार मांगी, लेकिन उसने पैसे नहीं दिए।
जांच के दौरान यह पता चला है कि सागर ने ब्रास का कबाड़ खरीदते समय जो बिल लिया था, वह मोदी मेटल्स के बिल का और उसके जीएसटी नंबर का दुरुपयोग करके बनाया गया था। उसने जामनगर में अन्य फर्मों के साथ माल की खरीद-बिक्री के झूठे बिल बनाकर धोखाधड़ी की है। इस पूरे मामले को लेकर सिटी सी डिवीजन पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज की गई है। सागर कारूभाई नंदाणीया के खिलाफ आईपीसी की धारा 406, 420, 468 और 120-बी (आपराधिक साजिश) के तहत मामला दर्ज किया गया है। पुलिस ने कल शाम सागर को गिरफ्तार कर लिया है और उससे पूछताछ की जा रही है। उसे रिमांड पर लेने की भी प्रक्रिया शुरू कर दी गई है।