सुरेन्द्रनगर
ध्रांगध्रा शहर के मोचीवाड़ क्षेत्र में स्थित एक नाले में एक अज्ञात अधेड़ उम्र के व्यक्ति का शव पाया गया। नाले में शव होने की खबर फैलते ही लोगों की भीड़ घटनास्थल पर जमा हो गई। इस घटना की जानकारी ध्रांगधरा सिटी पुलिस टीम को दी गई। पुलिस दल घटनास्थल पर पहुंचा और शव की पहचान के लिए जांच शुरू कर दी। प्रारंभिक जांच में मृतक अधेड़ की पहचान ध्रांगध्रा के सोनी तलावड़ी क्षेत्र में रहने वाले उस्मानभाई अलीभाई सुमरा के रूप में हुई है। प्रतीत होता है कि वह किसी अज्ञात कारणवश नाले में गिर गए और उनकी मौत हो गई। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के सही कारण का पता चल पाएगा।