जामनगर
जामनगर के पास खंभालिया बाईपास चौराहे के पास कल रात राजकोट की ओर जा रहे जी.जे.12 ए.टी.8003 नंबर के डीजल से भरे टैंकर के पिछले टायर में अचानक आग लग गई। इस घटना से इलाके में अफरा-तफरी मच गई और टैंकर चालक जान बचाकर बाहर निकल गया। सबसे पहले टैंकर चालक और आसपास के लोगों ने टैंकर में रखे छोटे से फायर एक्सटिंग्विशर से आग बुझाने की कोशिश की। टैंकर में डीजल होने की वजह से पूरे इलाके में दहशत फैल गई। तुरंत जामनगर नगरपालिका की फायर ब्रिगेड को सूचना दी गई। फायर ब्रिगेड की टीम तुरंत घटनास्थल पर पहुंची और पानी के टैंकर से आग पर काबू पा लिया। समय रहते आग पर काबू पा लिया गया, जिससे बड़ी दुर्घटना होने से बच गई।