भावनगर। एलसीबी पुलिस की टीम उमराला पुलिस स्टेशन क्षेत्र में पेट्रोलिंग पर थी उस दौरान गुप्त सूचना मिली कि सफेद कलर के एक टेंकर के अंदर विदेशी शराब और बियर का बड़ा जत्था वल्लभीपुर की ओर से आ रहा है। इस सूचना के आधार पर एलसीबी पुलिस ने उमराला से चोगठ की ओर जाने वाले रोड पर निगरानी लगाई। संदिग्ध टेंकर को रोका गया और जांच की तो टेंकर के अंदर से भारतीय बनावट की विदेशी शराब की अलग-अलग ब्रान्ड की 16126 बोतलें (470 पेटी) और बियर के 2016 टीन मिले जिनकी कीमत 33,03,240 रुपए है। एलसीबी ने टेंकर सहित कुल 53,18,240 रुपए का माल-सामान जप्त कर टेंकर चालक करनाराम जयरुपाराम कालर को गिरफ्तार किया है। शराब की हेराफेरी में शामिल राजेश आशुराम राणा (हरियाणा निवासी) और रंधोला चौराहे पर जत्था लेने आने वाले अंजान व्यक्तियों के खिलाफ उमराला पुलिस स्टेशन में मामला दर्ज किया है।