नई दिल्ली। संभल में पुराने मंदिरों और कुओं की तलाश के खिलाफ शहर की शाही जामा मस्जिद कमिटी सुप्रीम कोर्ट पहुंच गई है. कमिटी ने खास तौर पर मस्जिद की सीढ़ियों और प्रवेश द्वार के पास के एक कुएं की जांच का विरोध किया है. याचिका में मांग की गई है कि प्रशासन से बिना सुप्रीम कोर्ट की अनुमति लिए कोई कार्रवाई न करने को कहा जाए.संभल की शाही जामा मस्जिद के प्राचीन हरिहर मंदिर होने के विवाद पर सुनवाई करते हुए वहां के सिविल जज सीनियर डिवीजन ने सर्वे का आदेश दिया था. 19 और 24 नवंबर को वहां सर्वे भी हुआ था. 29 नवंबर को सुप्रीम कोर्ट ने सिविल जज के सामने चल रही कार्यवाही पर अंतरिम रोक लगा दी थी।
इसके अलावा 12 दिसंबर को दिए एक दूसरे आदेश में सुप्रीम कोर्ट ने देश भर की अदालतों से कहा था कि वह फिलहाल धार्मिक स्थलों के सर्वे का आदेश न दें.अब शाही जामा मस्जिद कमिटी ने सुप्रीम कोर्ट में याचिका दाखिल कर कहा है कि कोर्ट के आदेश के बाद मस्जिद परिसर में तो यथास्थिति बनी हुई है, लेकिन आस-पास के इलाकों में प्रशासन ने प्राचीन मंदिरों और कुओं की तलाश शुरू कर दी है. मस्जिद के प्रवेश द्वार के पास मौजूद एक निजी कुएं की भी जांच करवाई गई है.