खत्म कर देना चाहिए इंडिया गठबंधन:उमर अब्दुल्ला
नई दिल्ली। कांग्रेस नेता पवन खेड़ा ने भी कहा है कि ये गठबंधन सिर्फ लोकसभा चुनाव तक ही था.इंडिया गठबंधन को लेकर पूछे गए सवाल के जवाब में पवन खेड़ा ने कहा कि यह लोकसभा चुनाव के लिए था. इंडिया गठबंधन लोकसभा चुनाव के लिए था और राष्ट्रीय स्तर पर था. अलग-अलग राज्यों की परिस्थिति के हिसाब से जो दल हैं, कांग्रेस हो या क्षेत्रीय दल हों वो निर्णय लेते हैं कि हमें इकट्ठे लड़ना है या अलग-अलग होकर लड़ना है. इससे पहले बक्सर में कार्यकर्ता दर्शन सह संवाद कार्यक्रम में आरजेडी नेता तेजस्वी यादव ने भी साफ-साफ कहा कि इंडिया गठबंधन खत्म हो चुका है. उन्होंने कहा कि ये गठबंधन सिर्फ लोकसभा चुनाव तक ही था और चुनाव खत्म होने के बाद से ही ये खत्म हो चुका है.दरअसल, आप और कांग्रेस दोनों ही इंडिया ब्लॉक का हिस्सा हैं, लेकिन दोनों पार्टियां दिल्ली चुनाव अलग-अलग लड़ रही हैं और इस दौरान दोनों के बीच तीखी नोकझोंक भी देखने को मिली है. दिल्ली चुनाव से पहले आप और कांग्रेस के बीच तीखी नोकझोंक पर जम्मू-कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने कहा कि विपक्ष एकजुट नहीं है, इसलिए इंडिया ब्लॉक को भंग कर देना चाहिए.जम्मू-कश्मीर के मुख्यमंत्री ने कहा, “यह दुर्भाग्यपूर्ण है कि इंडिया ब्लॉक की कोई बैठक नहीं हुई है. नेतृत्व कौन करेगा? एजेंडा क्या होगा? गठबंधन कैसे आगे बढ़ेगा? इन मुद्दों पर कोई चर्चा नहीं हुई है. इस बात पर कोई स्पष्टता नहीं है कि हम एकजुट रहेंगे या नहीं.” उन्होंने कहा, “गठबंधन की बैठक दिल्ली चुनाव के बाद होनी चाहिए और उसमें स्पष्टता होनी चाहिए. अगर यह सिर्फ लोकसभा चुनाव के लिए था तो गठबंधन खत्म कर देना चाहिए लेकिन, अगर इसे विधानसभा चुनाव के लिए भी जारी रखना है तो हमें मिलकर काम करना चाहिए.”