मां ने कहा- सालों का इंतजार आज पूरा हुआ, बेटी वर्ल्ड कप का सपना देखती है
राजकोट
आयरलैंड की महिला टीम मौजूदा समय में भारत दौरे पर है। इस दौरे पर दोनों टीमों के बीच 3 मैचों की वनडे सीरीज खेली जानी है। इसका पहला मैच राजकोट के निरंजन शाह स्टेडियम में में खेला जा रहा है। इस मुकाबले के जरिए एक युवा खिलाड़ी सायली सतघरे को डेब्यू करने का मौका मिला है। मुंबई की रहने वाली 24 साल की सयाली सतघरे ने घरेलू क्रिकेट में लगातार अच्छा प्रदर्शन किया है और इसी वजह से उन्हें भारत की जर्सी में खेलने का मौका मिला है। कप्तान स्मृति मंधाना ने उन्हें भारतीय टीम की कैप दी। इस पल को देखकर सयाली के माता-पिता की आंखों में आंसू आ गए। सयाली का परिवार खास तौर पर अपनी बेटी को भारतीय टीम में जगह मिलने के बाद उसका पहला मैच देखने आया है। इस मौके पर दिव्य भास्कर ने सयाली की मां स्वाति सतघरे से बात की। उन्होंने कहा- बेटी का सपना व र्ल्ड कप जीतने का है। वह दिन-रात इसी का सपना देखती है। सयाली की मां स्वाति सतघरे ने कहा कि आज हमारी खुशी का ठिकाना नहीं है। सयाली पिछले 14-15 साल से क्रिकेट खेल रही हैं। लेकिन, आज वह दिन है, जिसका हम इतने वर्षों से इंतजार कर रहे थे। 2011 में जब भारत ने वर्ल्ड कप जीता तो सयाली ने तय कर लिया कि मुझे भी भारतीय टीम के लिए खेलना है। उसका अब तक का सफर बेहद कठिन रहा है। वह बड़े अनुशासन के साथ काम करती है और प्रैक्टिस के लिए एक भी दिन के गैप नहीं करती। उसका खानपान, जिम, पढ़ाई सबकुछ तय समय पर होता है।