युवक की अश्लील हरकत करने पर तोड़फोड़, 6 लोगों को हिरासत में लिया गया
सूरत
सूरत रेलवे स्टेशन से गुजर रही अजमेर-दादर ट्रेन के जनरल कोच का दरवाजा न खुलने के कारण यात्रियों में हंगामा हुआ। इस दौरान ट्रेन में सवार एक युवक ने पैंट खोलकर अश्लील हरकतें की जिससे यात्रियों का गुस्सा फूट पड़ा और उन्होंने खिड़कियों के शीशे और लोहे की ग्रिल तोड़ दी। इस घटना में छह लोगों को गिरफ्तार किया गया और सभी को अदालत में पेश कर जुर्माना लगाया गया। प्राप्त जानकारी के अनुसार, अजमेर से मुंबई जा रही अजमेर-दादर ट्रेन जब सूरत रेलवे स्टेशन पर रुकी तो जनरल कोच का दरवाजा नहीं खोला गया। रोजाना आने-जाने वाले स्थानीय यात्री जब कोच में चढ़ने लगे तो अंदर बैठे यात्रियों ने दरवाजा बंद कर दिया। जब एक यात्री ने दरवाजा खोलने की कोशिश की तो अन्य यात्रियों ने उसे खोलने नहीं दिया। इससे प्लेटफॉर्म पर खड़े यात्री बहुत परेशान हो गए। इसी बीच ट्रेन में सवार एक युवक ने पैंट उतारकर अश्लील हरकतें की जिससे गुस्साए यात्रियों ने ट्रेन में तोड़फोड़ शुरू कर दी। प्लेटफॉर्म पर मौजूद यात्रियों ने ट्रेन की खिड़कियों के शीशे और लोहे की ग्रिल तोड़कर ट्रेन को नुकसान पहुंचाया था। इस घटना के बाद आरपीएफ ने पांच लोगों को और रेलवे पुलिस ने एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया था। इन सभी को अदालत में पेश कर जुर्माना लगाया गया था। इसके अलावा, सूरत रेलवे पुलिस ने परवेज इकबाल कुरेशी (रह. जीवनबाग मुंबई) नामक एक युवक को गिरफ्तार कर पूछताछ शुरू की है।