दाहोद
दाहौद में स्थित फतेपुरा तहसील कार्यालय में भ्रष्टाचार का एक बड़ा मामला सामने आया है। यहां के सुखसर के सर्कल अधिकारी को ACB ने रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ पकड़ा है। जानकारी के अनुसार, सुखसर के सर्कल अधिकारी मंथन परमार ने एक दस्तावेज जारी करने के लिए 5000 रुपये की रिश्वत मांगी थी। पीड़ित ने जब रिश्वत देने से मना किया तो उसने ACB से संपर्क किया। ACB ने एक जाल बिछाकर मंथन परमार को रंगे हाथ पकड़ लिया। ACB ने इस पूरे मामले में त्वरित कार्रवाई शुरू कर दी है।