भावनगर। महाराजा कृष्णकुमार सिंहजी भावनगर विश्वविद्यालय से संबद्ध नंदकुंवरबा महिला कॉलेज-देवराजनगर में वार्षिक उत्सव फेनोमेना शीर्षक के तहत आयोजित किया गया। यह शनिवार, 11 जनवरी, 2025 को शाम 5 बजे रंगोली रिजॉर्ट पार्क, वरतेज में आयोजित किया जाएगा। इस वार्षिक दिवस को विवेंसिया नाम दिया गया है। इस शब्द का अर्थ है एक ऐसा अनुभव जो अविस्मरणीय हो। नंंदकुंवरबा महिला कॉलेज – देवराजनगर का वार्षिक दिवस विशेष है क्योंकि छात्रों को सम्मानित करने के साथ-साथ एक भव्य सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया जाता है जिसमें छात्र हर साल एक अलग विषय के साथ अपने काम प्रस्तुत करते हैं। जिसमें समाज उपयोगी होता है और इस वार्षिक दिवस में भारत की विभिन्न ऐतिहासिक घटनाओं की झलक देखने को मिलती है। इस वार्षिक दिवस में उपस्थित गणमान्य व्यक्तियों का स्वागत नृत्य के साथ एक अद्भुत अनुभव देकर किया जाएगा। नंदाकुंवरबा महिला महाविद्यालय-देवराजनगर के 14वें वार्षिक दिवस पर महाविद्यालय में अध्ययनरत वे छात्राएं जिन्होंने वर्ष भर कड़ी मेहनत से विश्वविद्यालय रैंक प्राप्त की तथा पढ़ाई के साथ-साथ सांस्कृतिक क्षेत्र में भी उत्कृष्ट प्रदर्शन किया, खेलकूद में इंटर कॉलेज में प्रथम स्थान प्राप्त किया तथा इंटर यूनिवर्सिटी में चयनित हुईं। साथ ही राज्य, राष्ट्रीय एवं अंतर्राष्ट्रीय स्तर के प्रतिष्ठित एथलीट छात्र एवं एन.सी.सी. और एन.एस.एस शहर के प्रमुख उद्योगपतियों, शिक्षाविदों, राजनीतिक नेताओं और सामाजिक नेताओं की विशेष उपस्थिति में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले सभी छात्रों के लिए एक सम्मान समारोह आयोजित किया जाएगा। इसके बाद छात्र-छात्राओं द्वारा भव्य सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया जायेगा। इस वार्षिक दिवस पर विद्यार्थियों द्वारा 24 विभिन्न कृतियों के साथ एक भव्य सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया जायेगा जिसमें भारत के विभिन्न प्रांतों के लोक नृत्यों के साथ-साथ विभिन्न नृत्य प्रारूपों की कृतियां प्रस्तुत की जायेंगी। गणेश वंदना से शुरू होकर, गरबा, वेस्टर्न मैशअप, बॉलीवुड एमजे, डाकला, रॉकिंग डांस, सेव गल्र्स चाइल्ड, हॉलीवुड-बॉलीवुड, पुष्पा डांस, पंजाबी डांस, भारत की संस्कृति, डांस आइकन, घुम्मर इलेक्ट्रिक, अरेबियन डांस, हरियाणवी डांस, लेडी सिंघम, सेलिब्रेशन ऑफ द ईयर, इलास्टिक डांस पर आधारित विभिन्न थीम पर सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किये जायेंगे।