मोडासा
बायड पुलिस स्टेशन क्षेत्र के मोटा वासणा, डेमाई जैसे क्षेत्रों में आरोपी निलेश चौहान ने गुजरात पुलिस में एएसआई के रूप में कार्य करने का ढोंग रचा हुआ था। पुलिस की वर्दी पहनकर वांटडा गांव में मित्रता बना ली थी। विवेकानंद पलिस अकादमी में एडमिशन दिलाकर नौकरी देने की बात करता था। आरोपी ने शिकायकर्ता को विश्वास में लेकर 13,5000 रुपए की ठगी की। इस संबंध में बायड पुलिस ने निमेषकुमार अशोकभाई चौहान और अशोकभाई धुलाभाई चौहान को गिरफ्तार कर जेल के हवाले कर दिया है।