मोडासा
श्री एम. एल. गांधी संचालित सर पीटी साईंस कॉलेज के रसायन शास्त्र के दानवीर, समाजसेवी, देवराज समार रत्न, सरकारी एज्युकेशन यूनिट पंच प्रकल्प कोर्डीनेटर, निशा होमकेर अलवर राजस्थान, जलाराम सेवा ट्रस्ट फलधरा वलसाड से सम्मानित अध्यापक प्रो. डॉ. मनोजभाई पी. गोंगीवाला के हाथों सवोदर्यनगर की शाला में जरुरतमंद बच्चों के लिए अभिभावकों की उपस्थिति में समाचार पत्रों के महत्व पर एक व्याख्यान के बाद 47 जैकेट्स, ग्लुकोज बिस्कुट का वितरण किया। शाला के आचार्य पंचाल उपस्थित रहे। प्रोफेसर गोंगीवाला 2023 से यह सदï्कार्य स्वखर्च से कर रहे हैं।