प्रभास पाटण
प्रभास पाटण पुलिस ने ई एफआईआर के आधार पर बाइक चोरी के दो आरोपियों को गिरफ्तार कर कानूनी कार्रवाई शुरू की है। प्रभास पाटण पुलिस स्टेशन में 6 जनवरी की शाम जेन्ती नेना ने अपनी 40 हजार रुपए की स्प्लेण्डर प्लस बाइक नंबर जीजे 32 ़ी, 8510 चोरी होने की शिकायत दर्ज कराई थी। इस संदर्भ में प्रोबेशन उप पुलिस अधिकारी वीपी मानसेता तथा प्रभास पाटण पुलिस इंस्पेक्टर एमवी पटेल के निर्देश एवं मार्गदर्शन में प्रभास पाटण पुलिस स्टेशन के स्टाफ ने पेट्रोलिंग के दौरान मिली गुप्त सूचना के आधार पर उपर्युक्त बाइक चोरी कर फरार हुए दो आरोपियों को वेरावल के चंदन तुलसी गोहेल तथा भालका-वेरावल के विवेक कमलेश मसाणी को गिरफ्तार कर इनके पास से उपुर्यक्त बाइक जप्त कर आगे की कानूनी कार्रवाई शुरू की है।