भावनगर। गुजरात राज्य के विभिन्न जिलों में बहुराष्ट्रीय कंपनियों और भारत के प्रमुख उद्योगपतियों द्वारा बड़ी मात्रा में निवेश किया गया है। गुजरात में बड़े उद्योगों के विकास से छोटे उद्योगों को भी प्रोत्साहन मिल रहा है। जिसमें ऑटोमोबाइल, टेक्नोलॉजी, कृषि स्वास्थ्य एवं अन्य क्षेत्रों में उपयोगी लघु उद्योग भी विकसित किये जायें। सरदारधाम द्वारा आयोजित गुजरात पाटीदार बिजनेस स्मिट, सरदार धाम का मुख्य कार्य शिक्षा है। जिसमें शिक्षा के साथ-साथ जी.पी.एस.सी. और यूपीएससी. जिसकी तैयारी को लेकर काफी इंतजाम किये गये हैं इसी का परिणाम है कि पिछले 2 (दो) वर्षों में समाज के 14 युवाओं ने यूपीएससी उत्तीर्ण कर चुके हैं। इसके अलावा सरदार धाम ने पाटीदार समुदाय के अलावा अन्य समुदाय के बेटे-बेटियों को योग्यता के आधार पर प्रवेश और शिक्षा देने के निर्णय के लिए प्रधान सेवक गगजीभाई सुतारिया की टीम को बधाई दी। इस बिजनेस समिट में समाज के युवाओं को यह मार्गदर्शन दिया गया कि वे अपने रिसर्च और बिजनेस में कैसे सफल हो सकते हैं। कार्यक्रम में गुजरात सरकार के मंत्री राघवजी भाई पटेल और मुलुभाई बेरा विशेष रूप से उपस्थित थे। पूर्व शिक्षा मंत्री भूपेन्द्रसिंह चुडास्मा ने इस बिजनेस समिट की शुभकामनाएं दीं। और भावनगर एक्सपो का भी जिक्र हुआ। साथ ही अगले साल अमेरिका में इस शिखर सम्मेलन के आयोजन की कामना भी की।