लुधियाना। पंजाब में लुधियाना की वेस्ट विधानसभा सीट से आम आदमी पार्टी (AAP) के विधायक गुरप्रीत गोगी (57) की शुक्रवार देर रात 12 बजे गोली लगने से मौत हो गई। वह खाना खा रहे थे। अचानक उनके कमरे से गोली चलने की आवाज आई। पत्नी सुखचैन कौर और बेटा विश्वास दूसरे कमरे में थे। वह दौड़कर गए तो गोगी खून से लथपथ कमरे में गिरे हुए थे। अस्पताल पहुंचने तक उनकी मौत हो गई।शनिवार दोपहर (11 जनवरी) उनका DMC अस्पताल में पोस्टमॉर्टम कराया गया। जिसमें पता चला कि गोली उनके सिर के दाईं तरफ से लगी और बाईं तरफ से बाहर निकलकर आर-पार हो गई। पोस्टमॉर्टम के बाद पार्थिव देह घर लाई गई। यहां से दोपहर बाद करीब 4 बजे लुधियाना के KVM स्कूल के पास श्मशान घाट में उनका राजकीय सम्मान से अंतिम संस्कार किया गया। उनके बेटे विश्वास बस्सी ने उन्हें मुखाग्नि दी। इस दौरान मुख्यमंत्री भगवंत मान समेत प्रदेशभर से विभिन्न पार्टियों के नेता उन्हें श्रद्धांजलि देने के लिए KVM स्कूल के पास श्मशान घाट में पहुंचे। गोगी की मौत पर CM मान ने कहा- ”गोगी कभी भी अपना निजी काम लेकर मेरे पास नहीं आए। हमेशा वह लोगों के काम लेकर मेरे पास आते थे। उनके किए हुए कामों को हमेशा याद रखा जाएगा।
उनसे फोन पर हमेशा बता होती रहती थी।”