नई दिल्ली। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा- AAP झूठ बोलने की ATM है, इन्होंने जनता से झूठे वादे किए। दिल्ली में रोहिंग्या और बांग्लादेशियों को बसाया। केजरीवाल दिल्ली में विकास नहीं चाहते। दिल्ली में बिजली यूपी से 3 गुना महंगी है।उन्होंने कहा- यहां सड़कों की हालत बहुत खराब है। केजरीवाल की राजनीति बांटो और राज करो की है। योगी दिल्ली की किराड़ी विधानसभा में रैली कर रहे थे। AAP ने पंजाब में महिला सम्मान निधि का वादा किया, लेकिन नहीं दी।दिल्ली के दंगों में AAP के विधायक शामिल थे। केजरीवाल को चुनाव के समय पुजारियों की याद आई। 11 सालों में दिल्ली में कोई मंदिर नहीं बनवाया। कल आपने देखा कि मेरे साथ संगम में 54 मंत्रियों ने डुबकी लगाई। मैं पूछना चाहता हूं क्या अरविंद केजरीवाल यमुना जी में जाकर अपने मंत्रियों के साथ डुबकी लगा सकते हैं?
कांग्रेस ने AAP विधायक का ऑडियो जारी किया, दावा- रिकॉर्डिंग में शराब घोटाला स्वीकारा
कांग्रेस ने गुरुवार को AAP के नरेला से विधायक शरद चौहान की 1.37 मिनट लंबी एक ऑडियो रिकॉर्डिंग रिलीज की। कांग्रेस ने दावा किया- रिकॉर्डिंग में नरेला विधायक स्वीकार कर रहे हैं कि शराब नीति के जरिए AAP ने पैसा इकट्ठा किया।कांग्रेस नेता पवन खेड़ा ने कहा- ऑडियो में शरद कह रहे हैं कि जब शराब व्यापारी नायर दिल्ली के पूर्व उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया के पास शराब नीति लेकर आए, तो शरद ने उन्हें कहा कि ऐसा मत करो। इससे हर इलाके में शराब की दुकानें खुलेंगी। इस पर सिसोदिया ने कहा कि अगर हम ऐसा नहीं करेंगे तो चुनाव लड़ने के लिए पैसे कहां से लाएंगे।कांग्रेस नेता ने आरोप लगाए कि शरद ऑडियो में कह रहे हैं कि अब पैसा पंजाब से आ रहा है। इससे पहले शराब की दुकानों से आता था।खेड़ा ने कहा कि भारत के इतिहास में ऐसा कभी नहीं हुआ कि किसी राज्य के मुख्यमंत्री ने नेशनल और इंटरनेशनल लेवल का घोटाला किया हो। दिल्ली की जनता इसे अब और बर्दाश्त नहीं करेगी। दिल्ली की जनता को शराब घोटाले का मैनेजर नहीं चाहिए।
भाजपा नेता प्रवेश वर्मा को कानूनी नोटिस, पंजाब से दिल्ली आने वाले वाहनों पर टिप्पणी की थी
भाजपा नेता प्रवेश वर्मा को पंजाबी समुदाय के लोगों ने कानूनी नोटिस दिए हैं। दरअसल, प्रवेश वर्मा ने विधानसभा चुनावों से पहले पंजाब से दिल्ली आने वाले वाहनों की संख्या पर टिप्पणी की थी। इसको लेकर ये नोटिस दिए गए हैं। नोटिस में वर्मा से सार्वजनिक रूप से माफी मांगने की मांग की गई है।इसमें लिखा गया है कि भाजपा सांसद ने अपने बयान से पंजाबी समुदाय की भावनाओं को ठेस पहुंचाई है।
दिल्ली पुलिस ने पहले आचार संहिता के उल्लंघन के लिए 504 मामले दर्ज किए
दिल्ली पुलिस ने विधानसभा चुनाव से पहले आचार संहिता के उल्लंघन के लिए 504 मामले दर्ज किए और 17,879 लोगों को गिरफ्तार किया। ये मामले 7 जनवरी से 22 जनवरी के बीच दर्ज किए गए।दिल्ली पुलिस ने 1.3 करोड़ रुपए से ज्यादा की 44,256 लीटर शराब जब्त की। वहीं, 270 बिना लाइसेंस वाले हथियार और 372 कारतूस जब्त किए।पुलिस ने 20 करोड़ रुपए से ज्यादा कीमत की 110.53 kg ड्रग्स और 1200 से अधिक इंजेक्शन भी जब्त किए। साथ ही करीब 4.5 करोड़ रुपए नगद के साथ ही 850 ग्राम सोने और 37.39 किलोग्राम चांदी जब्त की।