भावनगर
प्रतिष्ठित संस्था रेख्ता फाउंडेशन ने रविवार को भावनगर में अपना पहला गुजराती कार्यक्रम ‘गुजराती उत्सव’ आयोजित किया। महाराजा कृष्ण कुमारसिंहजी विश्वविद्यालय के खचाखच भरे अटल ऑडिटोरियम में गणमान्य अतिथियों की उपस्थिति में गुजराती संस्कृति की झलक देखने को मिली, जिसमें मुशायरा और संगीत संध्या में गजलें और गीत शामिल थे। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि, रेख्ता गुजराती के प्रेरक और भारत के सॉलिसिटर जनरल तुषार मेहता दिल्ली में घने कोहरे के कारण भावनगर नहीं पहुंच सके। कार्यक्रम की शुरुआत रेख्ता गुजराती के परिचय वाले वीडियो से हुई। इसके बाद विशिष्ट अतिथि शहाबुद्दीन राठौड़ व कवि विनोद जोशी ने दीप प्रज्ज्वलित किया।