मोडासा
भिलोडा तहसील के टाकाटुका गांव में अमूल पार्लर और अमूल मॉल का उद्घाटन और लोकार्पण कार्यक्रम आयोजित किया गया। टाकाटुका दुग्ध उत्पादक सहकारी समिति लिमिटेड अरवल्ली जिले के भिलोडा के टाकाटुका गांव में स्थित है। अमूल पार्लर एवं अमूल मॉल का उद्घाटन एवं लोकार्पण कार्यक्रम भिलोडा-मेघरज विधायक पी.सी. बरंडा की अध्यक्षता में सम्पन्न हुआ। इस शुभ अवसर पर हिम्मतनगर साबर डेयरी के निदेशक शामलभाई पटेल, भिलोडा तहसील सहकारी संघ के अध्यक्ष राजेंद्रसिंह भाटी, मोडासा सहकारी – संघ के जिला अध्यक्ष – विमलभाई पटेल, साबर डेयरी के प्रबंध निदेशक – सुभाषभाई पटेल, साबर डेयरी के प्रशासनिक अधिकारी और आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों के ग्रामीण उपस्थित थे।