भावनगर
ग्रामीण विकास एवं प्रबंधन संस्थान, अहमदाबाद द्वारा प्रतिवर्ष नंदिनीबेन पी. दिवेटिया ग्रामीण विकलांग पुनवर्सन पारितोषिक घोषित किया जाता है। इस वर्ष यह अवॉर्ड हितेश ओझा को दिया जाएगा। लोकोमोटर दिव्यांगता से पीडि़त होने के बावजूद परिस्थिति के सामने हार न मानने वाले उत्साही युवा हितेश ओझा, पीएनआर सोसायटी में कम्प्युटर ऑपरेटर के रूप में कार्यरत हैं। मात्र कम्प्युटर ऑपरेटर के रूप में ही नहीं परंतु नेशनल ट्रस्ट नई दिल्ली द्वारा दिव्यांगों के लिए ‘निरामया हेल्थ पॉलिसी’ सहित की योजनाओं में भी वह कार्यरत हैं। उनकी सेवा और निष्ठा की वजह से वह पूर्व में भी तीन अवॉर्ड प्राप्त कर चुके हैं। 20 जनवरी को अहमदाबाद में आयोजित एक समारोह में पूज्य विदितात्मानंदजी स्वामीश्री द्वारा हितेश ओझा को दिवेटिया ग्रामीण विकलांग पुनर्वास पुरस्कार से सम्मानित किया गया। पीएनआर सोसाइटी के ट्रस्टियों ने हितेश को बधाई दी।