सुरेंद्रनगर के थानगढ़ के सरकारी अस्पताल में परिवार नियोजन का ऑपरेशन कराने गई 25 वर्षीय महिला की मौत हो गई है। मृत महिला के परिजनों ने डॉक्टर पर लापरवाही का आरोप लगाया है और अस्पताल में हंगामा किया है। मिली जानकारी के अनुसार, थानगढ़ के सरकारी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में 25 वर्षीय महिला कंचनबेन परमार को भर्ती कराया गया था। हालांकि, नसबंदी के ऑपरेशन के दौरान महिला की मौत हो गई। परिवार वालों का आरोप है कि नसबंदी के ऑपरेशन के दौरान डॉक्टर की लापरवाही के कारण कंचनबेन की मौत हुई है। इस मामले में परिवार वालों ने लापरवाह डॉक्टर के खिलाफ कड़ी कानूनी कार्रवाई की मांग की है। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस अस्पताल पहुंच गई। ध्यान देने वाली बात यह है कि सुरेंद्रनगर जिले के सरकारी अस्पताल में स्त्री रोग विभाग में लगातार लापरवाही की शिकायतें मिल रही हैं। साथ ही, लापरवाही करने वाले डॉक्टरों के खिलाफ कार्रवाई की मांग उठ रही है।