आईसीसी ने साल 2024 की मेंस वनडे टीम ऑफ द ईयर घोषित की है, जिसमें दूर-दूर तक किसी भारतीय खिलाड़ी का नाम नजर नहीं आ रहा है. इस टीम में पाकिस्तान के तीन खिलाड़ियों को जगह मिली है, लेकिन टीम इंडिया का एक भी खिलाड़ी नहीं है. यह पिछले चार साल में दूसरी बार है जब भारत के किसी भी प्लेयर को साल की बेस्ट वनडे टीम में जगह नहीं मिली है. पाकिस्तान के तीन, श्रीलंका के चार, अफगानिस्तान के दो और वेस्टइंडीज के एक खिलाड़ी को जगह मिली है. साल की बेस्ट वनडे टीम ऑफ द ईयर में किसी भारतीय खिलाड़ी के शामिल ना होने का मुख्य कारण है कि भारत ने 2024 में केवल तीन वनडे मैच खेले थे. पिछले साल अगस्त में खेली गई तीन मैचों की वनडे सीरीज में भारत को 0-2 से शिकस्त झेलनी पड़ी थी. भारत के तीन वनडे मैचों की तुलना में अफगानिस्तान, ऑस्ट्रेलिया और श्रीलंका ने 10 से भी अधिक मैच खेले. इनमें श्रीलंका सबसे अधिक मैच खेलने वाली टीम रही, जिसने 18 मुकाबले खेले, जिनमें उसे 12 में जीत मिली। ICC मेंस वनडे टीम ऑफ द ईयर में श्रीलंका के चरिथ असलंका को कप्तान बनाया गया है. उन्होंने साल 2024 में खेले 16 मैचों में 50.2 के शानदार औसत से 605 रन बनाए थे. उन्होंने एक शतक और चार फिफ्टी भी लगाईं. पाकिस्तान के सैम अय्यूब को भी जगह मिली है, जिन्होंने साल में 64.37 के बढ़िया औसत से 9 मैचों में 515 रन बनाए थे. श्रीलंका के कुसल मेंडिस साल में सबसे अधिक रन बनाने वाले प्लेयर रहे जिन्होंने 17 मैचों में 742 रन बनाए थे.