रणजी ट्रॉफी 2024-25 में भले ही भारत के बड़े-बड़े सितारे अपना जलवा बिखेर नहीं सके हैं लेकिन सर रविंद्र जडेजा का शो देखने को मिला है. जडेजा ने इस मैच में अपनी फिरकी का जादू दिखाते हुए 12 विकेट अपने नाम किए है. इसी के साथ उन्होंने अपने आलोचकों को करारा जवाब दिया है और 5 विकेट हॉल अपने नाम किए हैं. जडेजा ने दिल्ली के खिलाफ खेले जा रहे मैच में खास कमाल करते हुए दूसरी पारी में 5 विकेट अपने नाम किए. इससे पहले भी उन्होंने पहली इनिंग में 5 विकेट हॉल हासिल किए थे. अब दूसरी पारी में वही खास कमाल करते हुए सभी को अपने प्रदर्शन से चौंका दिया है और वापसी का बिगुल फूंक दिया है. इस मैच की पहली पारी में जडेजा ने 17.4 ओवर में 66 रन देते हुए 5 विकेट अपने नाम किए थे. इसके बाद इस खिलाड़ी ने दूसरी पारी में भी शानदार गेंदबाजी की और 7 विकेट अपने नाम किए. दूसरी इनिंग में जडेजा ने 12.2 ओवर में 38 रन खर्च कर 7 विकेट अपने नाम किए. इस दौरान उन्होंने विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत को भी मैदान से बाहर का रास्ता दिखाया. जडेजा ने अपनी शानदार गेंदबाजी के साथ अपनी टीम को जीत के मुहाने पर पहुंचा दिया है. हाल ही में जडेजा ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में अच्छा प्रदर्शन नहीं कर सके थे. इसके बाद उनकी काफी आलोचना हुई थी लेकिन अब उन सभी चीजों को पीछे छोड़ते हुए जडेजा ने शानगार प्रदर्शन किया है. दूसरी पारी में जडेजा की फिरकी के आगे दिल्ली का कोई भी बल्लेबाज अच्छा प्रदर्शन नहीं कर सका. सभी बल्लेबाजों ने अपने घुटने टेक दिए औ पूरी टीम मात्र 94 रनों पर ऑलऑउट हो गई. इसी के साथ मुकाबले में सौराष्ट्र की टीम को 11 रनों का लक्ष्य मिला है और इसी के साथ अब जडेजा की टीम की जीत सुनिश्चित हो गइ है.