नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और इंडोनिशया के राष्ट्रपति प्रबोवो सुबियांतो के बीच दिल्ली के हैदराबाद हाउस में प्रतिनिधमंडल स्तर की वार्ता हुई. बैठक में भारत और इंडोनेशिया के बीच द्विपक्षीय समझौते हुए इनमें आतंकवाद से सुरक्षा सहित कई MoUs का आदान-प्रदान हुआ. पहली बार भारत दौरे पर पहुंचे इंडोनेशिया के राष्ट्रपति प्रबोवो सुबियांतो कल होने वाले 76वें गणतंत्र दिवस समारोह के मुख्य अतिथि हैं.दोनों देशो के प्रतिनिधिमंडल की हुई बैठक के बाद पीएम मोदी ने कहा, मैं राष्ट्रपति प्रबोवो सुबियांतो का भारत में हार्दिक स्वागत करता हूं. “भारत के पहले गणतंत्र दिवस पर इंडोनेशिया हमारा मुख्य अतिथि देश था. यह हमारे लिए गर्व का विषय है, कि अब जब हम गणतंत्र का 75 वर्ष मना रहे हैं इंडोनेशिया इसका हिस्सा बना है.उन्होंने कहा, 2018 में मेरी इंडोनेशिया यात्रा के दौरान हमने अपनी साझेदारी को आगे बढ़ाया था. रक्षा क्षेत्र में सहयोग बढ़ाने के लिए डिफेंस मैन्यूफैक्चरिंग में साथ काम किया जाएगा. मेरीटाइम सेफ्टी और सेक्युरिटी में हुए समझौते से, रेस्क्यु में हमारा सहयोग और मजबूत होगा. पिछले वर्ष यह 30 बिलियन डॉलर से अधिक हो गया है.”पीएम मोदी ने कहा, इस पूरे क्षेत्र में शांति, सुरक्षा, समृद्धि और नियम-आधारित व्यवस्था को बनाए रखने के लिए हम दोनों प्रतिबद्ध हैं.इंडोनेशिया के राष्ट्रपति प्रबोवो सुबियांतो ने कहा, “मैं भारत की अपनी पहली राजकीय यात्रा में मुझे दिए गए सम्मान के लिए अपनी सर्वोच्च कृतज्ञता दोहराना चाहता हूं. आज राष्ट्रपति ने मेरा बहुत सम्मान के साथ स्वागत किया. प्रधानमंत्री मोदी, उनकी सरकार से मेरे और मेरी सरकार के बीच बहुत गहन और बेहद स्पष्ट चर्चा हुई.हमने साझा हित के कई प्रमुख क्षेत्रों पर चर्चा की. हम आर्थिक क्षेत्र में सहयोग के स्तर को बढ़ाना चाहते हैं. मैंने अपनी टीम को विनियमन को तेज करने, नौकरशाही को कम करने और भारत-इंडोनेशिया के साझा द्विपक्षीय हितों को सबसे आगे रखने के निर्देश दिए हैं। gujaratvaibhav.com