चैंपियंस ट्रॉफी की शुरुआत में केवल कुछ समय ही शेष है। 19 फरवरी से खेले जाने वाले इस टूर्नामेंट में भारत का पहला मुकाबला 20 फरवरी को बांग्लादेश के खिलाफ खेलना है। लेकिन इस टूर्नामेंट के बाद भारतीय टीम में एक बडे़ बदलाव के आशंका जताई जा रही है। रिपोर्ट्स आ रही है कि इस टूर्नामेंट के बाद टीम के वनडे कप्तान में बदलाव हो सकता है। भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा मौजूदा समय में बेहद खराब फॉर्म में गुजर रहे हैं। वह रनों के लिए संघर्ष करते नजर आ रहे हैं। बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी में उनका प्रदर्शन बेहद शर्मनाक था। आउट ऑफ फॉर्म के कारण वह रणजी ट्रॉफी खेलने पहुंचे हैं ताकि रोहित फॉर्म में वापसी कर सके। बता दें बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी में उन्होंने 5 पारियों मे केवल 31 रन ही बनाए थे। जिसके बाद रोहित को खूब ट्रोल किया गया था। साथ ही उन्होंने BGT सीरीज के आखिरी मैच से बाहर भी किया गया था। चैंपियंस ट्रॉफी के आगमन में अब कुछ ही दिनों का समय बचा है। 23 दिन बात इस टूर्नामेंट की शुरुआत हो जाएगी। लेकिन इसकी शुरुआत से पहले भारतीय टीम से एक बड़ी खबर सामने आ रही है। रिपोर्ट है कि इस आईसीसी इवेंट के बाद कप्तान रोहित शर्मा इंटनरेशनल क्रिकेट से संन्यास का ऐलान कर सकते हैं। रोहित को लेकर यह खबरें BGT सीरीज के बाद भी आ रही थी कि वह संन्यास ले लेंगे, हालांकि रोहित ने इस बात को साफ किया। लेकिन अब सूत्रों के हवाले से जानकारी मिली है कि रोहित इस चैंपियंस ट्रॉफी के बाद इंटरनेशनल क्रिकेट के अलविदा कह देंगे। अगर रोहित शर्मा इस टूर्नामेंट के बाद संन्यास का ऐलान करते हैं तो उनके बाद वनडे टीम का कप्तान शुभमन गिल हो सकते हैं। मैनेजमेंट शुभमन गिल के रूप में टीम का अगला कप्तान देख रही है। जिस कारण मैनेजमेंट गिल को लगातार लीडरशिप टीम का हिस्सा बना रही है। दरअसल गिल को वर्तमान में इंग्लैंड वनडे सीरीज और चैंपियंस टॉफी में टीम का उपकप्तान बनाया गया है ताकि गिल रोहित की कप्तानी में और बेहतर हो सके। गिल ने पहले भी टी20 में टीम की कप्तानी का भार उठाया है। अब मैनेजमेंट गिल में वनडे फॉर्मेट का कप्तान देखती है।