नई दिल्ली. इंग्लैंड ने अपने गेंदबाजों के शानदार प्रदर्शन के दम पर सोमवार को न्यूजीलैंड पर छह विकेट से जीत के साथ अंडर-19 महिला टी20 विश्व कप के सेमीफाइनल में अपनी जगह पक्की की. इंग्लैंड सेमीफाइनल में पहुंचने वाली चौथी टीम है. गत चैंपियन भारत ने रविवार को अंतिम चार में अपनी जगह सुरक्षित की थी. टिली कॉर्टीन-कोलमैन ने आठ रन देकर चार विकेट और प्रिशा थानावाला ने 19 रन देकर तीन विकेट लिए. इन दोनों की शानदार गेंदबाजी से इंग्लैंड ने न्यूजीलैंड को 89 रन पर आउट कर दिया. न्यूजीलैंड का स्कोर एक समय बिना किसी नुकसान के 49 रन था लेकिन इसके बाद उसने 40 रन के अंदर अपने सभी विकेट गंवा दिए. उसकी तरफ से केट इरविन ने सर्वाधिक 35 रन बनाए. इंग्लैंड ने 90 रन का लक्ष्य 11.4 ओवर में चार विकेट खोकर हासिल कर दिया. इंग्लैंड की तरफ से सलामी बल्लेबाज जेमिमा स्पेंस ने 29 और डेविना पेरिन ने 21 रन बनाकर अपनी टीम की बड़ी जीत सुनिश्चित की. इस जीत से यह सुनिश्चित हो गया कि इंग्लैंड सुपर सिक्स के ग्रुप दो में पहले दो स्थान पर रहेगा. क्योंकि हर ग्रुप से शीर्ष दो स्थान पर रहने वाली टीम सेमीफाइनल में जगह बनाती. इंग्लैंड आईसीसी महिला अंडर-19 टी-20 विश्व कप के अंतिम चार में भारत, ऑस्ट्रेलिया और दक्षिण अफ्रीका के साथ शामिल हो गया है. जल्दी ही सेमीफाइनल मुकाबला भी खेला जाएगा. भारत का अगला मैच सुपर 6 में स्कॉटलैंड से होगा. मुकाबला 28 जनवरी को खेला जाएगा.