इनकी जगह सूर्या-संजू-चक्रवर्ती बेहतर विकल्प
चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए सेलेक्शन कमेटी ने 15 सदस्यीय टीम इंडिया के स्क्वॉड का चयन कर दिया है. 15 सदस्यीय टीम स्क्वाड में सेलेक्शन कमेटी ने 3 ऐसे खिलाड़ियों को मौका दिया है जो इस समय किसी तरह की इंजरी से ग्रस्त है. ऐसे में रिपोर्ट्स आ रही है कि अगर ये 3 खिलाड़ी 12 फरवरी से पहले अपनी इंजरी से रिकवर होकर क्रिकेट फील्ड पर वापसी नहीं कर पाते है तो बोर्ड उनकी जगह पर टीम इंडिया के स्क्वॉड में सूर्यकुमार यादव, संजू सैमसन और वरुण चक्रवर्थी को टीम स्क्वॉड में शामिल होने का मौका दे सकते है. चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए चुने गए 15 सदस्यीय टीम स्क्वॉड में सेलेक्शन कमेटी ने केएल राहुल, जसप्रीत बुमराह और कुलदीप यादव को शामिल किया है. ये 3 भारतीय दिग्गज खिलाड़ी इस समय अपनी- अपनी इंजरी के कारण क्रिकेट फील्ड से दूर है. ऐसे में अगर यह खिलाड़ी इंग्लैंड वनडे सीरीज से पहले फिट नहीं होते है तो बोर्ड उनकी जगह पर रिप्लेसमेंट के नाम का ऐलान कर सकती है. अगर जसप्रीत बुमराह, केएल राहुल और कुलदीप यादव चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के संस्करण से पहले होने वाले इंग्लैंड वनडे सीरीज से पहले फिट नहीं हो पाते है तो बोर्ड अजीत में चुने गए 15 खिलाड़ियों की लिस्ट से उन खिलाड़ियों को बाहर करके उनकी जगह पर टी20 फॉर्मेट के कप्तान सूर्यकुमार यादव, विकेटकीपर बल्लेबाज संजू सैमसन और स्पिन गेंदबाज वरुण चक्रवर्थी को शामिल कर सकती है.