टीम इंडिया (Team India): भारतीय टीम को अगले साल न्यूज़ीलैंड का दौरा करना है. इस दौरे में इंडिया को न्यूज़ीलैंड के खिलाफ तीनों फॉर्मेट की सीरीज खेलनी है. इस दौरे में इंडिया और न्यूज़ीलैंड के बीच 2 टेस्ट मैच, 3 वनडे मैच और 5 टी20 मैच खेले जायेंगे. ये सीरीज अक्टूबर नवंबर 2026 में खेली जाएगी. जिसके लिए जल्द ही टीम इंडिया (Team India) का ऐलान किया जा सकता है. इस सीरीज के लिए अभी तारीखों का ऐलान नहीं हुआ है. तो चलिए जानते हैं कि इस सीरीज में किन खिलाड़ियों को टीम में मौका दिया जा सकता है और किन खिलाड़ियों का पत्ता कट सकता है. न्यूज़ीलैंड के खिलाफ होने वाली इस सीरीज में जसप्रीत बुमराह को टीम इंडिया का कप्तान बनाया जा सकता है. बुमराह ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी में भी कप्तानी की थी और वहां पर उन मैचों में टीम का प्रदर्शन भी अच्छा था जिसमें उन्होंने कप्तानी की थी और एक मैच टीम इंडिया जीतने में भी सफल हुई थी. अगर बुमराह चोटिल नहीं होते तो अगला मैच भी टीम इंडिया जीत सकती थी. वहीँ ऋषभ पंत को टीम इंडिया का अगला उपकप्तान बनाया जा सकता है. ऋषभ का टेस्ट क्रिकेट में प्रदर्शन भी अच्छा है और उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ आखिरी टेस्ट मैच में भी अच्छी पारी खेली थी इसलिए उन्हें ये अतिरिक्त जिम्मेदारी दी जा सकती है. यहीं नहीं इस टेस्ट सीरीज में टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा को ड्राप किया जा सकता है. रोहित ने बॉर्डर गावस्कर के आखिरी टेस्ट मैच में ख़राब फॉर्म की वजह से नहीं खेला था लेकिन अब मीडिया ख़बरों की मानें, तो सेलेक्टर्स ने रोहित शर्मा से बात की है और उन्होंने अपना निर्णय बताया था कि वो अब उन्हें आगे खेलते नहीं हुए देख रहे है जिसकी वजह से उन्हें ड्राप किया जा सकता है.
न्यूज़ीलैंड के खिलाफ भारत की संभावित टीम-
जसप्रीत बुमराह (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, शुभमन गिल, ऋतुराज गायकवाड़, विराट कोहली, केएल राहुल, ऋषभ पंत (विकेटकीपर &उपकप्तान), ध्रुव जुरेल, वाशिंगटन सुन्दर, रविंद्र जडेजा, कुलदीप यादव, नितीश रेड्डी, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज, आकाशदीप.