संविधान भारत को एक संप्रभु, समाजवादी, धर्मनिरपेक्ष लोकतांत्रिक गणराज्य के रूप में स्थापित करता है: – कैबिनेट मंत्री श्री बलवंतसिंह राजपूत
महसाणा
महसाणा में आज भारत के 76वें गणतंत्र दिवस को बड़े उत्साह के साथ मनाया जा रहा है। इसी क्रम में, महसाणा के खेल परिसर पांचोट में कैबिनेट मंत्री श्री बलवंतसिंह राजपूत की अध्यक्षता में 76वें गणतंत्र दिवस का जिला स्तरीय समारोह आयोजित किया गया। उद्योग, लघु, सूक्ष्म और मध्यम उद्योग, कुटीर खादी और ग्राम उद्योग, नागरिक उड्डयन, श्रम और रोजगार विभाग के मंत्री श्री बलवंतसिंह राजपूत ने खेल परिसर पांचोट में ध्वजारोहण किया और परेड का निरीक्षण किया। इस अवसर पर जिला कलेक्टर श्री एम नागराजन और पुलिस अधीक्षक श्री तरुण दुग्गल भी उपस्थित थे। महसाणा जिले में पांचोट में कैबिनेट मंत्री श्री बलवंतसिंह राजपूत के नेतृत्व में 76वें गणतंत्र दिवस का उत्सव धूमधाम से मनाया गया। उद्योग, लघु, सूक्ष्म और मध्यम उद्योग, कुटीर खादी और ग्राम उद्योग, नागरिक उड्डयन, श्रम और रोजगार विभाग के मंत्री श्री बलवंतसिंह राजपूत ने खेल परिसर पांचोट में ध्वजारोहण किया और परेड का निरीक्षण किया। इस अवसर पर जिला कलेक्टर श्री एम नागराजन और पुलिस अधीक्षक श्री तरुण दुग्गल भी उपस्थित थे। इसके अलावा, मंत्री महोदय ने कहा कि महात्मा गांधी, सरदार वल्लभभाई पटेल, डॉ. बाबा साहेब आंबेडकर जैसे महान पुरुषों ने अपना जीवन देश की आजादी के लिए न्योछावर कर दिया था। लोकमान्य तिलक, सुभाष चंद्र बोस, वीर सावरकर, शहीद भगत सिंह, राजगुरु, सुखदेव, मदन लाल जैसे शहीदों ने अपनी जान देश की आजादी के लिए कुर्बान कर दी थी, जिसका फल हम आज स्वतंत्रता के रूप में भोग रहे हैं। उन्होंने आगे कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी की प्रशासनिक कुशलता, त्वरित निर्णय लेने की क्षमता, परिणामोन्मुखी कार्यप्रणाली, सर्वांगीण विकास के प्रति संवेदनशीलता और राष्ट्र निर्माण के लिए दृढ़ इच्छाशक्ति के कारण आज भारत की तस्वीर और तासीर बदल गई है। इस अवसर पर सांसद श्री हरिभाई पटेल, महसाणा विधायक श्री मुकेशभाई पटेल, बेचराजी विधायक श्री सुखा जी ठाकोर, गणमान्य व्यक्ति श्री गिरिशभाई राजगोर, श्री भगवाजी ठाकोर, जिला विकास अधिकारी डॉ. हसरत जैसमीन, निवासी अतिरिक्त कलेक्टर श्री जे. के. जेगोड़ा और जिले के अन्य पदाधिकारी/अधिकारी तथा स्कूल के छात्रों सहित नागरिक उपस्थित रहे।