बोटाद
गुजरात में 45 वर्षीय एक व्यक्ति ने साहूकारों के उत्पीड़न से तंग आकर जहर खाकर आत्महत्या कर ली। बोटाद शहर में रहने वाले इस व्यक्ति ने अपने भांजे को 8.50 लाख रुपये 8% ब्याज पर दिए थे। जब भांजे ने पैसे वापस नहीं किए तो साहूकार उसके मामा से पैसे मांगने लगे और उसे धमकाने लगे। अंततः साहूकारों के उत्पीड़न से तंग आकर उसने आत्महत्या कर ली। मृतक के पिता ने दो साहूकारों के खिलाफ बोटाद पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज कराई है। मिली जानकारी के अनुसार, बोटाद शहर के सिताराम नंबर 1 में रहने वाले जयसुखभाई ने अपने भांजे निजिल को पैसे की जरूरत होने पर चौगठ गांव के सादुल मेर और भावनगर के भरत सोहला से 8% ब्याज पर 8.50 लाख रुपये दिलाए थे। इसके बाद निजिल ने ब्याज के पैसे नहीं चुकाए तो साहूकार जयसुखभाई के पास पैसे मांगने आए और उन्हें धमकाने लगे। पुलिस शिकायत के अनुसार, साहूकारों द्वारा लगातार ब्याज की मांग और धमकी दिए जाने के कारण जयसुखभाई ने बोटाद-भावनगर रोड पर स्थित वाडी क्षेत्र में जाकर जहर खाकर आत्महत्या कर ली। इस पूरे मामले में मृतक के पिता ठाकरशीभाई गांधवा ने दोनों साहूकारों के खिलाफ बोटाद पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज कराई है। इस मामले में पुलिस ने आगे की जांच शुरू कर दी है।