आणंद
आणंद जिले के वासद के पास महिसागर नदी में नाव पलट जाने से एक पिता, पुत्र और भतीजे डूब गए। एक ही परिवार के तीन लोगों की मौत से परिवार पर दुख का पहाड़ टूट पड़ा है। फिलहाल सभी के शवों को वासद स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया है। मिली जानकारी के अनुसार, नाव डूबने से बेटे और भतीजे को बचाने जाते समय पिता की मौत हो गई। तीनों मृतक काचलापुर वासद के रहने वाले हैं। आणंद फायर विभाग ने डूबी हुई नाव को बाहर निकाला है।