भावनगर
भावनगर जिले के शिहोर में 76वें गणतंत्र दिवस समारोह के अवसर पर आदिवासी विकास एवं शिक्षा कैबिनेट मंत्री डॉ. विभिन्न विभागों में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले कुल 42 कर्मयोगियों को कुबेरभाई डिंडोर द्वारा सम्मानित किया गया। जिसमें पिछले एक वर्ष से जिला सूचना कार्यालय भावनगर में कार्यरत अशोक मकवाना को कैबिनेट मंत्री ने प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया। यहां यह उल्लेखनीय है कि राज्य सरकार के सूचना विभाग में ‘मीडिया फेलोशिप योजना’ के अंतर्गत पिछले एक वर्ष से जिला सूचना कार्यालय, भावनगर में फेलो के रूप में कार्यरत अशोकभाई मकवाणा ने विभिन्न कार्यक्रमों का व्यापक प्रचार-प्रसार किया है। केंद्र व राज्य सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं व उपलब्धियों को लोगों तक पहुंचाने तथा प्राकृतिक कृषि से जुड़ी सफलता की कहानियां गढऩे के लिए उन्हें जिला प्रशासन की ओर से भी सम्मानित किया जा चुका है। गणतंत्र दिवस समारोह के अवसर पर सम्मानित होने पर भावनगर जिला सूचना कार्यालय के सूचना उपनिदेशक आर. एस. चौहान, वरिष्ठ उप संपादक सुनील मकवाना, सूचना सहायक कौशिक शिशांगिया सहित समस्त सूचना परिवार एवं उनके मित्रों ने उन्हें बधाई दी है