भावनगर
महाराजा श्री कृष्णकुमारसिंहजी अंध उद्योग स्कूल में 76वें गणतंत्र दिवस के भव्य समारोह का उद्घाटन स्कूल के पूर्व छात्र और कच्छ के खेड़ोई कुमार प्राथमिक विद्यालय में संगीत शिक्षक मेनाबा जाडेजा ध्वजारोहण किया। इस अवसर पर पूर्व छात्रा एवं ध्रोल तहसील पंचायत की शिक्षा शाखा में कनिष्ठ लिपिक निधिबेन मकवाणा विशेष रूप से उपस्थित थीं। जबकि नवीन ठाकोर, प्रेम टोडलमार और राजेश ठाकोर ने देशभक्ति गीत प्रस्तुत किए। स्कूल के खेल शिक्षक एल.एन. वाघेला ने अनूठे अंदाज में कार्यक्रम का उद्घाटन किया और म्यूजिकल सर्कल बॉल का खेल आयोजित किया। इसके अतिरिक्त, विद्यार्थियों में छिपी शक्तियों को बाहर लाने तथा उन्हें एक आम व्यक्ति की तरह हर क्षेत्र में योगदान देने तथा समाज की मुख्यधारा में जोडऩे के लिए गन्ना फेंक प्रतियोगिता तथा आटे की गोली बनाने की प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। विशिष्ट अतिथि निधिबेन मकवाना ने स्कूली जीवन को याद किया तथा विद्यार्थियों से सभी गतिविधियों में भाग लेने तथा अपना स्वयं का जीवन ढांचा बनाने का आग्रह किया। इस अवसर पर मेनाबा जडेजा ने चारों प्रतियोगिताओं में भाग लेने वाले विद्यार्थियों को प्रोत्साहित करने के लिए ग्यारह हजार रुपये का नकद पुरस्कार प्रदान किया। इसके अलावा, 76वें गणतंत्र दिवस के उपलक्ष्य में निधिबेन मकवाना ने सभी को नाश्ता परोसा। विजेता प्रतिभागियों को मानद मंत्री महेशभाई पाठक, मेनाबा जाडेजा, निधिबेन मकवाना और पूर्व प्रधानाचार्य घनश्यामभाई बारैया द्वारा पुरस्कार प्रदान किए गए। इस अवसर पर संस्था के महासचिव लाभुभाई सोनाणी ने कहा कि जीवन में सफल होने के लिए क्रियाशीलता से प्राप्त आत्मा के रस को चूसते हुए सफलता की सीढ़ी पर आगे बढ़ते रहना चाहिए उन्होंने कहा कि जीवन के प्रत्येक क्षण में कुछ नया सीखने और कुछ नया करने की दिशा में काम करने को मिलता है। मेरा मानना है कि विद्यार्थी इसे जीवन संदेश के रूप में समझेंगे और अपने जीवन में लागू करेंगे। इस अवसर पर अतिथियों का स्वागत प्राचार्य आई.जी.गोहिल ने किया। जबकि धन्यवाद ज्ञापन सहायक शिक्षक महेंद्रभाई पटेल ने दिया। सम्पूर्ण कार्यक्रम का संचालन शिक्षिका वाणीश्रीबेन अजवालिया ने किया। पूरे कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए संगठन के कार्यकर्ताओं ने कड़ी मेहनत की।