भावनगर। राजकीय माध्यमिक एवं उच्च माध्यमिक विद्यालय खड़सालिया में गणतंत्र दिवस मनाया गया। ध्वजारोहण सरकारी स्कूल में पढने वाली बेटी दिव्या द्वारा किया गया जो 100 प्रतिशत दिव्यांग है, अपनी आंखों से 100 प्रतिशत देख नहीं सकती, 100 प्रतिशत सुन नहीं सकती तथा मात्र 50 प्रतिशत समझ पाती है। इसके अलावा स्कूल में लगातार तीसरे वर्ष 26 जनवरी को रक्तदान शिविर का भी आयोजन किया गया। जिसमें ग्रामीणों ने बढ़-चढक़र रक्तदान किया और थैलेसीमिया से पीडि़त मरीजों की मदद की। रक्तदान करने वाले प्रत्येक रक्तदाता को आशुतोष अन्नक्षेत्र (तलाजा) के संस्थापक एवं शिव कथावाचक भारद्वाज बापू द्वारा उपहार दिया गया तथा जीएचसीएल कंपनी के प्रबंधक धनंजय कुमार द्वारा रक्तदाताओं को फल दिए गए। विद्यालय की प्रधानाचार्या वंदनाबेन गोस्वामी ने कहा कि रक्त और समय का मिलन कभी नहीं हो सकता तो ऐसे जरूरतमंद लोगों को थोड़ा सा रक्तदान करके हम उनकी थोड़ी मदद कर सकते हैं। सम्पूर्ण कार्यक्रम का संचालन वीरेंद्रसिंह वाला ने किया। प्राथमिक विद्यालय के प्रधानाचार्य अनिरुद्धसिंह वाला ने कार्यक्रम की सराहना की तथा शुभकामनाएं दीं।