भावनगर। पीएनआर सोसायटी द्वारा संचालित नटराज कॉलेज के प्रांगण में स्वतंत्र भारत का 76वां गणतंत्र दिवस धूमधाम, समारोह एवं गौरव के साथ मनाया गया। मानद मंत्री किरीटभाई राठौड़ के स्वागत भाषण के बाद, समारोह के अध्यक्ष राजेशभाई हकाणी (ट्रस्टी, पीएनआर सोसायटी) के संरक्षण में परेड कमांडर लालजीभाई पंड्या ने ध्वज को सलामी दी और राष्ट्रगान किया। इसके बाद राजेशभाई ने गणतंत्र दिवस का महत्व समझाते हुए भाषण दिया। सांस्कृतिक कार्यक्रम में दिव्यांग एवं सक्षम बच्चों ने देशभक्ति गीत एवं योग नृत्य प्रस्तुत किए तथा अतिथि गणमान्यों ने रंजनी आर्ट कार्निवल प्रतियोगिता, लाइब्रेरी बेस्ट रीडर अवार्ड, नंदिनीबेन पी. सीपी दिवेटिया पुरस्कार, खेल प्रतियोगिता, रंगोत्सव जैसी विभिन्न प्रतियोगिताओं के विजेताओं को पुरस्कार और किट वितरित प्रभारी प्रधानाचार्य जिज्ञाबेन सोलंकी ने किए। कार्यक्रम संचालन स्कूल की प्रभारी प्रधानाचार्य जिज्ञाबेन सोलंकी ने किया। इस अवसर पर संस्थापक बाबाभाई, राजेशभाई हकानी, हर्षाबेन हकानी, वर्षाबेन किरीटभाई मेहता, महासचिव पारसभाई शाह, हर्षकांतभाई राखसिया, महासुखभाई जकाडिया, अश्विनभाई पंड्या, जीतूभाई शाह, डॉ. प्रवीणभाई गोसाई और सी.पी. स्कूल और के.एन. शाह हाईटेक इंक्लूसिव स्कूल के सभी छात्र, शिक्षक, कर्मचारी और प्रधानाचार्य उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन तेजस्वीबेन गोहिल ने किया तथा धन्यवाद ज्ञापन नटराज के.एन. शाह, हाईटेक इन्कलुजिव स्कूल के प्राचार्य हितेनभाई पंडï्या द्वारा किया गया।